• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Girl commits suicide due to fear of NEET exam in Tamil Nadu
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (16:52 IST)

तमिलनाडु में NEET exam के डर से लड़की ने की आत्महत्या

तमिलनाडु में NEET exam के डर से लड़की ने की आत्महत्या - Girl commits suicide due to fear of NEET exam in Tamil Nadu
कोयंबटूर। तमिलनाडु में आगामी नीट परीक्षा के डर से एक छात्रा ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पूर्वी वेंकटसामी रोड निवासी 19 वर्षीय छात्रा सितंबर में होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी और इसे लेकर वह अवसाद में थी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में पास न होने से डर से लड़की ने यह कदम उठाया।

किशोरी की मां ने मंगलवार की शाम उसे अपने कमरे में फंदे पर लटकते देखा और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि आत्महत्या की वजह का पता जांच के बाद चलेगा।

सितंबर में आयोजित होने वाली जेईई (मुख्य) 2020 परीक्षा और नीट परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध कर रही याचिका उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को खारिज कर दी थी। इस बीच,द्रमुक विधायक एन. कार्तिक ने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। विधायक ने केंद्र से मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा तत्काल रद्द करने का आग्रह किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Samsung : स्मार्टफोन की टूट गई है स्क्रीन तो बदले में मिलेगा 5000 का बोनस, जानिए कैसे