सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mother committed suicide with the girl
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (08:29 IST)

मां ने 3 बच्चों के साथ मालगाड़ी के आगे छलांग लगाई, 2 की मौत

Mother
मेदिनीनगर (झारखंड)। घरेलू झगड़ों से परेशान होकर एक महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ बुधवार को मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। दुर्घटना में महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसके दोनों बेटे सुरक्षित बच गए।
 
पलामू में विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि सबौना गांव निवासी प्रियंका देवी (32) का सुबह में अपने परिवार के सदस्यों से झगड़ा हुआ था। दससे नाराज देवी ने अपने तीनों बच्चों के साथ मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी।
उन्होंने बताया कि देवी और उसकी 8 साल की बेटी की मौत हो गई जबकि दोनों बेटे (6 और 3 साल) बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। रेलवे पुलिस के अनुसार दोनों बच्चों को गंभीर चोट पहुंची है और उनका इलाज चल रहा है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
OMG, 10 माह के बच्चे को पिला दिया सैनिटाइजर मिला पानी...