गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gangster lawrence bishnoi sent to mandoli jail in delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 25 मई 2023 (12:45 IST)

lawrence bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सुरक्षा कारणों से दिल्ली की मंडोली जेल में भेजा

lawrence bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सुरक्षा कारणों से दिल्ली की मंडोली जेल में भेजा - gangster lawrence bishnoi sent to mandoli jail in delhi
lawrence bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को गुरुवार सुबह गुजरात की एक जेल से दिल्ली की मंडोली जेल (Mandoli jail) में लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई को सुरक्षा कारणों से मंडोली जेल लाया गया है।गुजरात के आतंकवादरोधी दस्ते (एटीएस) को पिछले महीने सीमा पार मादक पदार्थ की तस्करी के एक मामले के संबंध में बिश्नोई की हिरासत मिली थी।
 
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में गोगी गिरोह के 4 सदस्यों ने कथित तौर पर धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। गुजरात के आतंकवादरोधी दस्ते (एटीएस) को पिछले महीने सीमा पार मादक पदार्थ की तस्करी के एक मामले के संबंध में बिश्नोई की हिरासत मिली थी।
 
एटीएस गैंगस्टर से पिछले साल सितंबर में अरब सागर तट पर पाकिस्तान की एक मछली पकड़ने वाली नौका से 200 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए जाने के मामले में उसकी संभावित संलिप्तता के बारे में पूछताछ करना चाहती थी।
 
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार को यहां ब्रिटानिया चौक के समीप एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य को भी गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान योगेश उर्फ हिमांशु के रूप में की गई है और वह दिल्ली में हत्या के प्रयास के एक मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद 3 साल से फरार था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MP Board 10th-12th Result 2023: एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान, 10वीं में 66.47%,12वीं बोर्ड में 58.75% स्टूडेंट्स हुए सफल