• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman Khans name on number one in gangster lawrence bishnois hit list
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (17:17 IST)

गैंगस्टर लॉरेंस की हिट लिस्ट में नं. 1 पर क्यों है सलमान

गैंगस्टर लॉरेंस की हिट लिस्ट में नं. 1 पर क्यों है सलमान | salman Khans name on number one in gangster lawrence bishnois hit list
Salman Khan: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हमेशा चर्चा में बना रहता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए के सामने इस खतरनाक गैंगस्टर ने कबूला है कि उसकी हिट लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पहले नंबर पर है। साथ में 5 अन्य भी टारगेट पर है। सवाल ये उठता है कि आखिर सलमान खान इस डॉन की हिट लिस्ट में नंबर वन पर क्यों हैं?

 
चलिए आपको इसका जवाब देते हैं। 1998 में सलमान खान राजश्री प्रोडक्शन की एक फिल्म की शूटिंग जोधपुर में कर रहे थे। उस समय सलमान पर जवानी का जोश चढ़ा हुआ था। शूटिंग लंबे समय तक जोधपुर में चलती रही। मौज-मस्ती के लिए सलमान शिकार भी किया करते थे। एक बार उन्होंने काले हिरण का शिकार कर डाला। 
 
काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है। सलमान के इस कारनामे के कारण ये लोग सलमान के खिलाफ हो गए। यही कारण है कि लॉरेंस बिश्नोई अब सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है। एक इंटरव्यू में भी लॉरेंस ने कहा था कि सलमान को खत्म करना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। यदि वह माफी मांग लेता है तो बात खत्म हो जाएगी।
 
लॉरेंस ने अपने सबसे करीबी संपत नेहरा को सलमान की रेकी के लिए मुंबई भी भेजा था, लेकिन वह पकड़ा गया। इसके बाद सलमान को धमकी भरे पत्र भी भेजे गए, जिसमें से कुछ सलमान के पिता सलीम खान के हाथ लगे। 
 
कहते हैं कि इन धमकियों से सलमान खान का परिवार काफी चिंतित है। सलमान एक पब्लिक फिगर है। शूटिंग के लिए कई शहरों और देशों में जाते हैं। शूटिंग के समय सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। सलमान जहां जाते हैं वहां भीड़ लग जाती है। ऐसे में सलमान पर खतरा छाया रहता है। 
 
लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत, तीसरे नंबर पर गैंगस्टर मनदीप धालीवाल, चौथे नंबर पर गैंगस्टर कौशल चौधरी और पांचवें नंबर पर लकी पटियाला का नाम है। 
 
ये भी पढ़ें
टीवी सीरियल 'तितली' के लिए नेहा सोलंकी ने सीखी गुजराती, शेयर किया अपना अनुभव