शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south veteran actor sarath babu passes away at 73
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (16:26 IST)

साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का हुआ निधन, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का हुआ निधन, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस | south veteran actor sarath babu passes away at 73
sarath babu passes away : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु और तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर शरथ बाबू का निधन हो गया है। उन्होंने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। सरथ बाबू को पिछले महीने हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे वेंटिलेटर पर थे।

 
खबरों के अनुसार सरथ बाबू को सेप्सिस बीमारी हो गई थी, जिसके कारण उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर सरथ बाबू को बेंगलुरु के अस्पताल से हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में एडमिट किया गया था। यहां उनका एक महीने से भी ज्यादा समय से इलाज चल रहा था। 
 
सेप्‍स‍िस के कारण सरथ बाबू की किडनी, लिवर और फेफड़े प्रभावित हो गए थे। सेप्‍स‍िस एक गंभीर बीमारी है, जिसकी वजह से मल्‍टीपल ऑर्गन फेलियर का खतरा बना रहता है। यह बीमारी जानलेवा है। सरथ बाबू के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
 
सरथ बाबू ने सल 1973 में रिलीज फिल्म 'रामा राज्यम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पूरे करियर में तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। उन्हें प्रतिष्ठित 'नंदी अवॉर्ड' से भी नवाजा गया था। सरथ बाबू ने अपने करियर में 220 से अधिक फिल्मों में काम किया।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
cannes film festival : फिल्म 'फोर डॉटर्स' है इस्लामिक स्टेट के खिलाफ एक औरत का सिनेमाई प्रतिरोध