बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. four suspects have absconded with car alert in punjab
Written By
Last Modified: पठानकोट , बुधवार, 14 नवंबर 2018 (14:28 IST)

चार लोगों ने पठानकोट में एसयूवी छीनी, पंजाब में अलर्ट

चार लोगों ने पठानकोट में एसयूवी छीनी, पंजाब में अलर्ट - four suspects have absconded with car alert in punjab
पठानकोट। जम्मू से भाड़े पर ली गई एक एसयूवी में यात्रा कर रहे चार लोगों ने यहां माधोपुर इलाके के निकट चालक को बंदूक दिखाकर उससे वाहन छीन लिया। पुलिस ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। 
 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात उस वक्त हुई जब एक यात्री के उलटी की शिकायत करने पर चालक ने माधोपुर के निकट कार को रोका। पंजाबी में बोल रहे संदिग्धों ने जम्मू टैक्सी स्टैंड से कार बुक की थी। उन्होंने कहा कि चालक की पहचान जम्मू निवासी राज कुमार के तौर पर की गई है।
 
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पठानकोट जिला और उसके आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा वाहनों की जांच की जा रही है। कार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
 
साल 2016 में आतंकवादियों ने पठानकोट हवाई ठिकाने पर हमला किया था। उन्होंने हवाई ठिकाने में घुसने के लिए पंजाब पुलिस के एक अधिकारी की कार छीन ली थी।
 
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने कहा, 'वाहन में सवार लोगों ने बंदूक दिखाकर वाहन छीन लिया।'
 
पुलिस ने बताया कि पंजाब पुलिस ने जम्मू के सांबा में एक दल को भेजा है, जहां उन्होंने मंगलवार की रात भोजन किया था। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
थोक महंगाई बढ़कर 5.28 प्रतिशत हुई, चार महीने के उच्चतम स्तर पर