गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in battery of EV, man dies
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अप्रैल 2022 (08:14 IST)

बेडरूम में चार्ज हो रही थी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, आग लगने से बुजुर्ग की मौत

बेडरूम में चार्ज हो रही थी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, आग लगने से बुजुर्ग की मौत - fire in battery of EV, man dies
विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से उसमें आग लग गई। हादसे में 80 साल के शिवकुमार की मौत हो गई ज‍बकि उनकी पत्नी और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस में रहने वाले उनकी मदद के लिए पहुंचे और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।
 
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब शिवकुमार बेडरूम में स्कूटर की बैटरी चार्ज कर रहे थे। उन्होंने शुक्रवार को ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा थी।
 
पिछले दिनों इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इसे लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि एक एक्सपर्ट कमेटी इन दुर्घटनाओं की जांच करेगी।
 
गडकरी ने ट्‍वीट में लिखा कि पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Two Wheeler) से जुड़े कई हादसे सामने आए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनमें कुछ लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।