नवनीत राणा से मिलने पहुंचे किरीट सौमेया की कार पर हमला
मुंबई। भाजपा नेता किरीट सौमेया की कार पर हमला हुआ। खबरों के मुताबिक भाजपा नेता गिरफ्तार हुए नवनीत राणा और उनके पति से मिले खार थाने पहुंचे थे, तभी उनकी कार पर हमला हुआ।
सोमैया ने शिवसैनिकों पर हमले का आरोप लगाया है। हमले में सोमैया की कार का शीशा टू गया, जिससे उनके चेहरे पर चोट लगी। वे हमले की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन भी गए।
शिवसैनिकों के खिलाफ एफआईआर : मुंबई पुलिस ने शनिवार को शिवसेना के उन समर्थकों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की, जिन्होंने खार स्थित उस इमारत में घुसने की कोशिश की थी, जिसमें अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ठहरे हुए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
खार में राणा के अपार्टमेंट के बाहर डटे शिवसेना समर्थकों ने सुबह नौ बजे अवरोधक तोड़ दिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। राणा दंपति ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस योजना को रद्द कर दिया।