• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. अब रिश्तेदार मैदान में, फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन गिरफ्तार
Written By Author सुरेश डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (17:09 IST)

Kashmir में अब रिश्तेदार मैदान में, फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन गिरफ्तार

Farooq Abdullah | अब रिश्तेदार मैदान में, फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन गिरफ्तार
जम्मू। 5 अगस्त को राज्य के दो टुकड़े करने और उसकी पहचान खत्म किए जाने की कवायद के बाद पहली बार किसी प्रमुख राजनीतिज्ञ के रिश्तेदारों द्वारा केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन को चौंका दिया है।
 
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रह चुके डॉ. फारुक अब्दुल्ला की बहन व बेटी ने इस फैसले के विरुद्ध हो रहे प्रदर्शन में शिरकत कर प्रशासन व सुरक्षाबलों के पांव तले से जमीन खिसकाई तो उन्होंने उन्हें श्रीनगर से हिरासत में लिया गया है। ये दोनों अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। डॉ. फारुक अब्दुल्ला की बहन का नाम सुरैया है, उनके साथ ही डॉ. फारुक की बेटी साफिया को भी हिरासत में लिया गया है।
इनके नेतृत्व में लालचौक इलाके में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम और जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकार समाप्त किए जाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था। डॉ. फारुक अब्दुल्ला की बहन और बेटी समेत एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि 5 अगस्त के बाद लाल चौक में यह पहला विरोध प्रदर्शन है।
 
प्रदर्शनकारी महिलाओं में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला की बहन सुरैया अब्दुल्ला, डॉ. फारुक अब्दुल्ला की बेटी साफिया अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बशीर अहमद खान की पत्नी हव्वा बशीर भी शामिल थीं। यह सभी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को रद करने, राज्य में 5 अगस्त से पूर्व की संवैधानिक स्थिति को बहाल करने व जेलों में बंद सभी राजनीतिक लोगों की तत्काल रिहाई की मांग कर रही थीं।
हाथों और कंधों पर काली पट्टियां बांधी इन महिलाओं ने हाथों में प्लेकार्ड भी उठा रखे थे। इन पर अनुच्छेद 370 की पूर्ण बहाली के नारे लिखे हुए थे। प्रेस एन्कलेव से यह महिलाएं राज्य की 5 अगस्त से पूर्व की संवैधानिक स्थिति को बहाल करने की मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एक जुलूस की शक्ल में लाल चौक स्थित घंटाघर के लिए रवाना हुईं। वहां मौजूदा महिला पुलिस और महिला सीआरपीएफ कर्मियों के एक दस्ते ने इन्हें प्रेस एन्कलेव के बाहरी मुहाने पर ही रोक लिया।
 
इस पर नारेबाजी कर रहीं महिलाओं ने वहीं पर धरने पर बैठने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने इसकी भी अनुमति नहीं दी और उन्हें उठने के लिए कहा। डॉ. अब्दुल्ला की बहन और बेटी के नेतृत्व में नारेबाजी कर रहीं महिलाओं को किसी भी तरह न मानते देख महिला सुरक्षाकर्मियों ने इन सभी को जबरन वहां से हटाते हुए पुलिस वाहनों में भर दिया।
 
सुरक्षाकर्मियों ने इन महिला प्रदर्शनकारियों को वहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत करने से भी रोका। उन्होंने इन्हें वहां अपना एक लिखित बयान भी बांटने से रोका, लेकिन डॉ. अब्दुल्ला की बहन सुरैया अब्दुल्ला अपनी बात रखने में कामयाब रही।
 
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को पूरे कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया। हम सभी कश्मीरियों को उनके घरों में बंद कर दिया गया और अनुच्छेद 370 के तहत राज्य को जो विशेषाधिकार था वह समाप्त कर दिया गया। यह गैरलोकतांत्रिक है। यह कश्मीरियों पर जबरन थोपा गया केंद्र सरकार का एक फैसला है, यह जबरदस्ती की शादी के प्रस्ताव जैसा है, जो कश्मीरियो को कभी कबूल नहीं होगा। (चित्र सौजन्य ट्‍विटर)