गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sufi delegation visit of kashmir naseeruddin chishti said none of the locals complained of human rights violations
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (14:06 IST)

कश्मीर में सब ठीक है, अजमेर दरगाह के चिश्ती की पाकिस्तान को खरी-खरी

कश्मीर में सब ठीक है, अजमेर दरगाह के चिश्ती की पाकिस्तान को खरी-खरी - sufi delegation visit of kashmir naseeruddin chishti said none of the locals complained of human rights violations
अजमेर दरगाह के दीवान सैय्यद जैनुल आबेदीन अली खान के पुत्र नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि कश्मीर में सबकुछ ठीक है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कश्मीर में जिहाद की बात करना बहुत ही शर्मनाक है।
 
कश्मीर के हालात का जायजा लेने गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य नसीरुद्दीन ने कहा कि मुसलमानों के लिए भारत सबसे अच्छा देश है। हमने श्रीनगर में स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
 
किसी ने भी मानवाधिकार हनन की शिकायत नहीं की। हां, मोबाइल फोन जैसी सुविधाओं पर प्रतिबंध है, लेकिन जब कोई बड़ा कदम उठाया जाता है तो इस तरह के निर्देश जारी होते ही हैं। 
उन्होंने कहा कि कश्मीर में मानवाधिकार हनन संबंधी खबरें पाकिस्तान का दुष्प्रचार है। उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत भरे अंदाज में कहा कि यदि उन्हें मुसलमानों के लिए कुछ करना है तो वे फिलिस्तीन और चीन में जाकर करना चाहिए।

हमें पाकिस्तान की सलाह की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि सोमवार से कश्मीर में पोस्टपैड मोबाइल फोन सेवा बहाल कर दी गई है। हालांकि प्रीपेड सेवा पर अब भी प्रतिबंध जारी है। 
ये भी पढ़ें
जानिए JIO के नए IUC टॉपअप वाउचर से कैसे होगा आपका फायदा?