ठाणे : फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कूरियर कंपनी की कार को रोका, 5.4 करोड़ रुपए लेकर हुए फरार
Fake policeman absconds with Rs 5.4 crore from courier company : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए एक कूरियर कंपनी का वाहन रोककर उसमें से 5.4 करोड़ रुपए नकद चुराने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वाहन की तलाशी के बहाने नकली पुलिसकर्मियों ने कार से 5.4 करोड़ रुपए की नकदी से भरी दो बोरियां निकालीं और फरार हो गए। सभी आरोपी इनोवा कार में सवार थे।
एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले आरोपियों ने 14 और 15 मार्च की मध्यरात्रि में इस अपराध को अंजाम दिया था। उस दौरान वाहन जलगांव से मुंबई की ओर जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी इनोवा कार में सवार थे। उन्होंने ठाणे जिले के अटगांव के पास कूरियर कंपनी की कार रोकी।
खुद को पुलिसकर्मी बताकर कुछ लोग जबरन कार में सवार होकर उसे सड़क से कुछ दूर ले गए। उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी के बहाने नकली पुलिसकर्मियों ने कार से 5.4 करोड़ रुपए की नकदी से भरी दो बोरियां निकालीं और फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर शाहपुर पुलिस ने 17 मार्च को आठ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक लोक सेवक का अपमान करने, गलत तरीके से रोकने और धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour