रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LIC's net profit increased to Rs 9,544 crore
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (00:23 IST)

LIC का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 9544 करोड़ रुपए हुआ

LIC का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 9544 करोड़ रुपए हुआ - LIC's net profit increased to Rs 9,544 crore
LIC's net profit increased manifold : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कई गुना होकर 9544 करोड़ रुपए हो गया। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 683 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
 
कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 683 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। एलआईसी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 1,88,749 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,68,881 करोड़ रुपए थी।
 
कंपनी ने कहा कि हालांकि जून तिमाही में पहले साल का प्रीमियम घटकर 6,811 करोड़ रुपए रह गया, जो जून, 2022 तिमाही में 7,429 करोड़ रुपए था। बीमा कंपनी ने जून तिमाही में 53,638 करोड़ रुपए कमाए, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 50,258 करोड़ रुपए कमाए थे।
 
जून तिमाही में निवेश से शुद्ध आय बढ़कर 90,309 करोड़ रुपए हो गई, जबकि जून, 2022 तिमाही में यह 69,571 करोड़ रुपए थी। संपत्ति गुणवत्ता के मामले में एनपीए (सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति) सुधार के साथ जून तिमाही में 2.48 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.84 प्रतिशत था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
WHO ने Corona के नए Variant को घोषित किया 'वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट'