LIC Q3 Results : एलआईसी का मुनाफा 34 गुना बढ़ा, तीसरी तिमाही में 8334 करोड़ रुपए का हुआ नेट प्रॉफिट
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC Result) ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को तीसरी तिमाही में अच्छा फायदा हुआ है। एलआईसी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कई गुना उछलकर 8,334.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
1 साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 235 करोड़ रुपए था। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी शुद्ध प्रीमियम आय दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 1,11,787.6 करोड़ रुपए रही, जो 1 साल पहले 2021-22 इसी तिमाही में 97,620.34 करोड़ रुपए थी।
हालांकि ये आंकड़े तुलनीय नहीं हैं, क्योंकि उस समय एलआईसी सूचीबद्ध कंपनी नहीं थी। एलआईसी की निवेश से आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 84,889 करोड़ रुपए हो गई, जो 1 साल पहले 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 76,574.24 करोड़ रुपए थी।
Edited by: Ravindra Gupta