गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fake journalist accused of raping woman
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (23:27 IST)

फर्जी पत्रकार पर महिला से रेप का आरोप, अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी

फर्जी पत्रकार पर महिला से रेप का आरोप, अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी - Fake journalist accused of raping woman
जयपुर। जयपुर के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को एक महिला से बलात्कार करने और उसके 2 सहयोगियों को महिला से जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की ओर से शनिवार को दर्ज शिकायत के अनुसार मुख्य आरोपी संदीप अग्रवाल ने उससे बलात्कार किया और उसकी अश्लील फोटो लेकर अपने दो सहयोगियों के जरिए डरा-धमकाकर उससे जबरन वसूली करने की कोशिश की तथा उसे वेश्यावृत्ति के मामले में फंसाने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि मामले में दो अन्य आरोपियों सुरेश सैनी और सुभाष कुमार सेन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। महावर ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित महिला से एक लाख रुपए जबरन वसूलने की कोशिश की। आरोपियों ने पैसा नहीं देने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करने और वेश्यावृत्ति के मामले में फंसाने की धमकी दी थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रूज पर बैठकर देखी गंगा आरती