गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. The neighbor girl was being raped by the relative, the police arrested
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 नवंबर 2021 (00:16 IST)

रिश्‍तेदार से करा रही थी पड़ोस की बच्‍ची का दुष्‍कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिश्‍तेदार से करा रही थी पड़ोस की बच्‍ची का दुष्‍कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - The neighbor girl was being raped by the relative, the police arrested
इंदौर। मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में मासूम बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हैवानियत की हदें पार कर दी हैं। यहां एक महिला अपने ही एक रिश्‍तेदार से घर के पास में रहने वाली एक मासूम के साथ घिनौना काम करवाती थी।

ख‍बरों के अनुसार, यह मामला यहां के खजराना क्षेत्र का है। जहां एक महिला अपने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग बच्‍ची को अपने घर बुलाती थी, फिर उसका रिश्तेदार उसके साथ दुष्कर्म करता और महिला बच्‍ची को कुछ रुपए दे देती।

मामले का खुलासा तब हुआ जब मासूम बच्‍ची के हाथ में उसकी मां ने रुपए देखे। बाद में मां के पूछने पर मासूम बच्‍ची ने पूरी हकीकत बता दी। जिसे सुनकर मां के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की गई।पुलिस ने पड़ोसी महिला और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया हुआ खत्म, अब पुरानी दरों पर ही होगा सफर