शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Explosion in the plant in Unnao
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (14:03 IST)

उप्र के उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में धमाका

Explosion
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गुरुवार को जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। इसमें कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी समेत करीब 12 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया, जबकि कुछ घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

गुरुवार को उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। आग में कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी समेत करीब 12 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।

लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि आग पर काबू पानी की कोशिश जारी है। आग पर करीब अस्सी फीसदी काबू पा लिया गया है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्लांट के आसपास के इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

इस दौरान उन्नाव के एसपी और कलेक्टर घटनास्‍थल पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के लिए लखनऊ और कानपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई हैं। लखनऊ से हिंदुस्तान पेट्रोलियम के वरिष्ठ अधिकारी और आईजी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
मौलाना मदनी बोले- कश्मीर हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा, जहां भारत है वहां हम