• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Explosion in 21 cylinders in Navgachhia of Bhagalpur
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (23:40 IST)

भागलपुर के नवगछिया में 21 सिलेंडरों मे विस्फोट, आसपास के घरों में भी लगी आग

धमाके के पीछे अवैध रूप से सिलेंडर की रिफिलिंग को माना जा रहा है। हालांकि आग के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

भागलपुर के नवगछिया में 21 सिलेंडरों मे विस्फोट, आसपास के घरों में भी लगी आग - Explosion in 21 cylinders in Navgachhia of Bhagalpur
पटना। ‍बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में शुक्रवार को एक के बाद एक 21 गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। 
 
जानकारी के मुताबिक विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी गई। इसके चलते एक बड़े इलाके में दहशत फैल गई। आग की लपटों में काफी सामान जल गया। इतना ही नहीं डर के मारे खुद की जान बचाने के लिए आसपास के लोग घर छोड़कर भाग गए। 
 
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। धमाके के पीछे अवैध रूप से सिलेंडर की रिफिलिंग को माना जा रहा है। हालांकि आग के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मकान मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
 
सिलेंडरों में हुए विस्फोट के कारण आसपास के घरों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने मौके से 63 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इस हादसे के बाद मकान मालिक परिवार सहित घर छोड़कर भाग गया है। 
ये भी पढ़ें
भारती सिंह हैं प्रेग्नेंट, जल्द बनेंगी मां!