• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bharti Singh is pregnant, will soon become a mother
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (00:03 IST)

भारती सिंह हैं प्रेग्नेंट, जल्द बनेंगी मां!

Comedian Bharti Singh
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जल्द अपने फैंस को खुशखबर देने वाले हैं। जी हां, भारती और हर्ष के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। खबरों के अनुसार, भारती सिंह प्रेग्‍नेंट हैं और वे जल्‍द ही मां बनने वाली हैं।

शादी के 3 साल बाद भी इस कपल का एक-दूसरे के प्रति प्यार तनिक भी कम नहीं हुआ है। हालांकि अब फैंस इस कपल से बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। अब हाल ही में कॉमेडियन भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया है।

भारती से अक्सर उनके फैंस ये सवाल करते रहते हैं कि वो गुड न्यूज़ कब सुना रही हैं? भारती ख़ुद भी अक्सर मां बनने को लेकर अपनी खिंचाई करती रहती हैं। लेकिन अब कॉमेडियन सच में फैंस को गुड न्यूज़ देने वाली हैं।

भारती ने कहा, न तो मैं इस पर मना करूंगी और ना ही कन्फर्म करूंगी, लेकिन जब सही समय आएगा मैं खुलकर इसके बारे में बात करूंगा। मैं इसे छुपा नहीं सकती, ये छुपाने वाली चीज नहीं है। तो मैं भी जब भी मैं इसे रिवील करना चाहूंगी मैं पब्लिकली करूंगी।

दरअसल, भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर शो के एक एपिसोड में अपने प्रेग्नेंसी प्लांस के बारे में खुलासा किया था। इसका वीडियो भारती के एक फैन पेज से शेयर किया गया है।
ये भी पढ़ें
हरियाणा के मुख्‍यमंत्री खट्टर के सख्‍त निर्देश, अब खुले में नहीं होगी नमाज़...