आंध्र प्रदेश में पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, 11 अप्रैल को होगा नए मंत्रिमंडल का गठन
आंध्र प्रदेश की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है। मंत्रिमंडल में बदलाव किया जाना तय था, क्योंकि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा था कि उनका आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद वे अपनी टीम बदल देंगे। अब नई मंत्रिपरिषद का गठन 11 अप्रैल को किया जाएगा।
खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने साल 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में बदलाव का फैसला किया है। आंध्रप्रदेश मंत्रिपरिषद के सभी 24 मंत्रियों ने गुरुवार को औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया। मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और अपने मंत्रिमंडल में बदलाव की जानकारी दी।
नई मंत्रिपरिषद का गठन 11 अप्रैल को किया जाएगा। नए मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। कम से कम 4 मौजूदा मंत्रियों को नए मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि वर्तमान मंत्रिमंडल ने 8 जून, 2019 को शपथ ली थी।