• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Jammu Kashmir bandipora
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (10:09 IST)

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर - encounter in Jammu Kashmir bandipora
मुख्य बिंदु
  • बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
  • सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए।
 
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने बांदीपोरा के शोकबाबा वन क्षेत्र में संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें
खतरनाक मोड़ लेने लगा है जम्मू कश्मीर में ड्रोन वार, 3 माह में 26 बार सीमा पार से उड़ाए गए ड्रोन