शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. electricity rates increased in Karnataka
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , सोमवार, 14 मई 2018 (13:35 IST)

चुनाव खत्म, कर्नाटक में अब महंगी बिजली

Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक बिजली नियामक प्राधिकरण ने विधानसभा चुनाव खत्म होने के दो दिन बाद सोमवार को बिजली की दरें 13 से 26 प्रतिशत तक बढ़ा दी।
 
आयोग के अध्यक्ष एम के शंकरलिंगा गौड़ा ने यह घोषणा की। कर्नाटक में बिजली की दरें हर साल मार्च के आखिर में बढ़ाई जाती हैं लेकिन इस बार इस क्रम में बदलाव किया गया है।
 
पिछले वर्ष मार्च में आयोग ने बिजली की दरों में इससे पिछले वर्ष की तुलना में आठ प्रतिशत की वृद्धि की थी। आयोग के अनुसार आचार संहिता के कारण बिजली दरों को देरी से बढ़ाया गया। राज्य में पांच कंपनियां बिजली की आपूर्ति करती है।
 
उन्होंने बताया कि बिजली वितरण कंपनियों ने आयोग को बिजली दरों में बढ़ोतरी का आग्रह किया था। इस संबंध में आयोग ने 19 फरवरी से दो मार्च के बीच आम लोगों से भी बातचीत की और बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को उनके समक्ष रखा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
उत्तर भारत में क्यों आ रहे हैं इतने भयंकर आंधी-तूफान, क्या होगा आगे