मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yeddyurappa Karnataka BJP
Written By
Last Updated : रविवार, 13 मई 2018 (18:09 IST)

येदियुरप्पा का दावा, वे ही बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री

Yeddyurappa
बेंगलुरु। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने एक्जिट पोल पर किसी तरह की टिप्पणी करने से रविवार को इंकार किया लेकिन दावा किया कि उनकी पार्टी 125 से 130 सीटों पर जीत रही है और वही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
 
 
येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे 4 दशक से राजनीति में हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने 3 बार राज्य के सभी क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने जनता के रुख को समझने का पूरा प्रयास किया था तथा राज्य की जनता व्यापक स्तर पर बदलाव चाहती है। जनता की इस नब्ज को वे पकड़ चुके हैं इसलिए उनका भरोसा है कि उनकी पार्टी 125 से 130 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
 
भाजपा नेता ने दावा कि इस चुनाव में जनता दल (एस) के उम्मीदवार 24-25 सीटों पर जीत रहे हैं और कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा 70 सीट हासिल कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री सिद्धारामैया चांमुडेश्वरी और बादामी दोनों जगह से चुनाव हार रहे हैं।
 
एक सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) के लिए सरकार के गठन की कोई संभावना नहीं है। भाजपा के बाहर से समर्थन लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को इसकी जरूरत ही नहीं होगी। येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें 101 फीसदी यकीन है कि वे 17 मई को नई सरकार का गठन कर देंगे।
 
एक्जिट पोल पर उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि आप लोग जानते हैं कि उत्तरप्रदेश विधान सभा के चुनाव में क्या हुआ था? (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : इन स्थानों पर कहर बरपाएगी गर्मी