मौसम अपडेट : इन स्थानों पर कहर बरपाएगी गर्मी
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट के तहत मौसम की स्थितियों पर नजर रखी जाती है।
विभाग ने प्रदेश के कई जिलों खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर, दतिया, गुना, होशंगाबाद, ग्वालियर, अशोकनगर और श्योपुर जिले में कहीं-कहीं लू चलने की भी आशंका जताई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 46 डिग्री खरगोन में दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा टीकमगढ़ में 30 डिग्री रहा। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था।
विभाग ने तेज गर्मी और गर्म हवाओं के चलते दोपहर के समय बेहद जरूरी होने पर ही घर के बाहर निकलने की जरूरत पर बल दिया है। विभाग के मुताबिक आगामी 2 से 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। शनिवार के बाद से दक्षिणी-पश्चिमी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में गर्मी का प्रकोप और बढ़ने की आशंका है।
राजधानी भोपाल में आने वाले 24 घंटे में आसमान आंशिक तौर पर बादलों से घिरा रहने की संभावना है। शहर के कुछ हिस्सों में गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है। (वार्ता)