रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जून में 2 लाख रुपए बिजली का बिल आने पर आशा भोसले ने की शिकायत
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अगस्त 2020 (09:43 IST)

जून में आया 2 लाख रुपए का बिजली बिल, आशा भोसले नाराज

Asha Bhosle | जून में 2 लाख रुपए बिजली का बिल आने पर आशा भोसले ने की शिकायत
मुंबई। जून माह के लिए अधिक बिल भेजने को लेकर आलोचना का शिकार हो रही महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी महाडिस्कॉम को अब जानी-मानी गायिका आशा भोसले की शिकायत मिली है कि उन्हें लोनावला स्थित बंगले के लिए 2 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल भेजा गया है।
हालांकि महाडिस्कॉम ने कहा है कि मीटर की वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही बिल भेजा गया है। उसने बताया कि गायिका को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। भोसले को जून में 2,08,870 रुपए का बिजली का बिल मिला जबकि मई और अप्रैल का बिल क्रमश: 8,855.44 रुपए और 8,996.98 रुपए था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आईं जाह्नवी कपूर