गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. divya dutta is shocked at getting electricity bill worth rs 51000
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जुलाई 2020 (10:34 IST)

दिव्या दत्ता का आया 51 हजार रुपए का बिजली बिल, एक्ट्रेस बोलीं- शगुन देना है क्या?

दिव्या दत्ता का आया 51 हजार रुपए का बिजली बिल, एक्ट्रेस बोलीं- शगुन देना है क्या? - divya dutta is shocked at getting electricity bill worth rs 51000
कोरोना वायरस के बीच मुंबई में इस समय बिजली का बिल भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे तक बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान है। लॉकडाउन के दौरान पिछले महीने कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में बिजली के बिल का मुद्दा उठाया था।

 
अब ताजा मामला एक्ट्रेस ‍दिव्या दत्ता के घर का है। उनका इस महीने का बिजली बिल 51,000 रुपए आया है, जिससे वह काफी हैरान हैं। दिव्या ने बिजली कंपनी को फटकार लगाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कंपनी से कहा जल्द से जल्द उनकी इस समयस्या का समाधान किया जाए।
 
दिव्या ने ट्वीट किया, 'डियर टाटा पॉवर.. ये क्या हो रहा है। एक महीने का बिल 51,000 रुपए.. शगुन देना है क्या लॉकडाउन का। कृपया इसे ठीक करें।' दिव्या के इस ट्वीट पर बिजली कंपनी का भी जवाब आया है। उन्होंने दिव्या से उनकी डिटेल्स मांगी और उनके समस्या को सुलझाने की बात कही।
 
बता दें कि इससे पहले तापसी पन्नू, रेणुका सहाने, अरशद वारसी, ऋचा चड्ढा, सोहा अली खान, नेहा धूपिया समेत कई सितारे बिल ज्यादा आने की शिकायत कर चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, फैंस से की यह अपील