मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. poonam pandey engagement with boyfriend sam bombay
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जुलाई 2020 (17:49 IST)

पूनम पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, वायरल हो रही तस्वीर

Poonam Pandey
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों पूनम किसी और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, पूनम ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग सगाई कर ली है। सैम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंगेजमेंट रिंग पहने पूनम संग तस्वीर साझा की है।

 
इतना ही नहीं खुद पूनम ने इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन देते हुए इंगेजमेंट की खबर पर मुहर लगाई है। सैम ने दो दिन पहले यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें दोनों अपने रिंग्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।
 
तस्वीर शेयर करते हुए सैम ने लिखा, 'आखिरकार हमने ये कर दिया।' इसपर पूनम ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, 'बेस्ट फीलिंग।' 
 
बता दें कि मई में सैम और पूनम पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के लिए मुंबई पुलिस ने चार्ज लगाया था। हालांकि पूनम पांडे ने इस खबर को नकार दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को बताया कि लॉकडाउन में वे अपने घर में फिल्में देखकर समय काट रही थीं।
 
ये भी पढ़ें
बीएमसी ने हटाया अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' से कंटेनमेंट जोन का पोस्टर