गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kriti sanon emotional post on sushant singh rajput film dil bechara
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जुलाई 2020 (16:32 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' देख इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- तुम्हें फिर जिंदा होते देखा

Kriti Sanon
एक्ट्रेस कृति सेनन ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' देखने के बाद एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। कृति ने सुशांत के साथ फिल्म 'राब्ता' में काम किया था।

 
कृति सेनन ने फिल्म के अंतिम क्रेडिट्स को कुछ तस्वीरें शेयर की है, जोकि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म के बिहाइंड सीन की तस्वीरें हैं।
 
कृति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये सेरी नहीं है! और ये बात मैं नहीं मानती। फिल्म ने मेरा दिल एक बार फिर तोड़ दिया है। मैंने मैनी में तुम्हें फिर जिंदा होते देखा है। मुझे पूरी तरह पता है कि इस किरदार में तुमने कहां-कहां अपना कुछ हिस्सा डाला है। और हमेशा की तरह, तुम्हारे सबसे अच्छे पल वो थे, जिनमें तुम चुप थे।
 
उन्होंने लिखा, वो पल जिनमें तुमने कुछ ना कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया। मुकेश छाबड़ा और संजना संघी की डेब्यू फिल्म के लिए बधाइयां दी। मुकेश छाबड़ा मुझे पता है कि ये फिल्म तुम्हारे लिए हम सबने जितना सोचा था उससे ज्यादा मायने रखती है। तुमने अपनी पहली ही फिल्म में हमारे ढेर सारी भावनाओं को जगा दिए। तुम्हारा और संजना संघी का आगे का सफर बेहतरीन हो।'
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी स्टारर फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का खूब प्यार मिल रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस पर फिल्म बनाएंगे अनुभव सिन्हा, इन 4 फिल्ममेकर्स के साथ मिलाया हाथ