शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani stunt during swimming throwback video viral
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जुलाई 2020 (17:35 IST)

स्विमिंग करते हुए दिशा पाटनी ने दिखाए जबरदस्त स्टंट, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो

स्विमिंग करते हुए दिशा पाटनी ने दिखाए जबरदस्त स्टंट, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो - disha patani stunt during swimming throwback video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के दौरान अपने डांस वीडियो और तस्वीरों से फैंस का खूब मनोरंजन किया। हाल ही में दिशा पाटनी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 
इस थ्रोबैक वीडियो में दिशा स्विमिंग करते हुए स्टंट कर रही हैं। वर्कआउट के दौरान दिशा स्टंट करते हुए कई बार नजर आई हैं। इस तरह पानी में वो कम ही दिखी हैं। स्विमिंग करते हुए दिशा कार्टव्हील स्टंट कर रही हैं। साथ ही वो पानी के अंदर थोड़ी देर रुकी रहती हैं। 
 
उनका यह स्टंट देखकर फैंस भी हैरान हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। दिशा पाटनी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 
 
बता दें कि दिशा ने कुछ दिनों पहले अपना एक पुराना वीडियो साझा किया था जिसमें वो समंदर में गोते लगाती नजर आई थीं। लॉकडाउन में दिशा स्विमिंग मिस कर रही हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी आखिरी बार फिल्म 'मलंग' में नजर आई थीं। अब वह सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगी। यह ‍फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण यह आगे बढ़ गई है। 
 
ये भी पढ़ें
पूनम पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, वायरल हो रही तस्वीर