सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. south actress vijayalakshmi attempting suicide
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जुलाई 2020 (10:15 IST)

साउथ एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो पोस्ट कर बोलीं- बहुत ज्यादा तनाव में हूं

साउथ एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो पोस्ट कर बोलीं- बहुत ज्यादा तनाव में हूं - south actress vijayalakshmi attempting suicide
Photo : Facebook
साउथ एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने मानसिक तनाव के चलते सुसाइड करने की कोशिश की है जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। विजयलक्ष्मी साउथ की फ्रेंड्स और बॉस एंगीरा भास्करन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। विजयलक्ष्मी पिछले काफी दिनों से पॉलिटिशन सीमन के खिलाफ बयान भी दे रही थीं।

 
बताया जा रहा है कि उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और वह तेजी से रिकवर हो रही हैं। विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें काफी बुली किया जा रहा है जिसके चलते वे बहुत तनाव में हैं।
विजयलक्ष्मी ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने ब्लड प्रेशर की दवाईयां खा ली हैं। और इस खाने से उनका ब्लड प्रेशर कम होता चला जाएगा और फिर उनकी मौत हो जाएगी। इस बारे में पता चलने पर विजयलक्ष्मी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
 
उन्होंने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा, ये मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले चार महीनों से सीमान और उसके पार्टी के लोगों के चलते बहुत ज्यादा तनाव में हूं। मैंने बहुत कोशिश की कि मैं अपने परिवार के लिए जिंदा रहने की कोशिश करूं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। मुझे हरि नादर ने मीडिया में बहुत ज्यादा अपमानित किया है। मैंने ब्लडप्रेशर की गोलियां खा ली हैं। कुछ समय में मेरा ब्लड प्रेशर एकदम कम हो जाएगा और मेरी मृत्यु हो जाएगी।
 
अपने इस वीडियो में विजयलक्ष्मी ने आगे कहा, 'मेरा वीडियो देख रहे फैंस को मैं बताना चाहती हूं कि चूंकि मैं केवल कर्नाटक मैं पैदा हुई इसके कारण सीमन ने मुझे बहुत टॉर्चर किया। एक महिला के तौर पर मैंने सबकुछ करने की कोशिश की लेकिन अब मैं प्रेशर को हैंडल नहीं कर पा रही हूं। मैं पिल्लई कम्यूनिटी की हूं जिससे एलटीटीई के लीडर प्रभाकरण थे। आज सीमन जो भी है वह केवल प्रभाकरण के कारण है लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर लगातार मुझे परेशान कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
दिव्या दत्ता का आया 51 हजार रुपए का बिजली बिल, एक्ट्रेस बोलीं- शगुन देना है क्या?