शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Elderly couple drive away robbers with slippers and chairs
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (20:48 IST)

दमदार बुजुर्ग, चप्पल और कुर्सियों से लुटेरों को भगाया (video)

Elderly couple
चेन्नई। तमिलनाडु में एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत एक बुजुर्ग दंपति ने चप्पल और कुर्सियां मारकर हथियारबंद लुटेरों को भगा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह घटना गत रविवार की है।
 
कल्याणपुरम में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग शणमुगावेल अपने पोर्च में आराम से अपने घर पर बैठे हुए थे तभी पीछे से एक नकावपोश लुटेरे ने उनकी गर्दन में कपड़ा लपेटकर उसे कस दिया। बुजुर्ग ने हार माने बिना उससे मुकाबला किया और खुद को उसकी गिरफ्त से छुड़ा लिया। 
 
दोनों के बीच हुई उठापटक की आवाज सुनकर बुजुर्ग की पत्नी भी घर में से बाहर आईं और उन्होंने लुटेरों पर चप्पल बरसाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग ने कुर्सी उठाकर लुटेरों का मुकाबला किया। महिला को जो हाथ में लुटेरों पर फेंका। अन्तत: दोनों लुटेरे वहां से भाग गए।
ये भी पढ़ें
कौन फहराएगा 15 अगस्त पर लाल चौक पर तिरंगा? शाह के साथ ही शिवसेना ने भी कूच की ठानी