गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Eknath Shinde planned to shoot self if rebellion failed, says Maharashtra minister
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (09:16 IST)

तो खुद को गोली मार लेते एकनाथ शिंदे, मंत्री दीपक केसरकर का दावा

तो खुद को गोली मार लेते एकनाथ शिंदे, मंत्री दीपक केसरकर का दावा - Eknath Shinde planned to shoot self if rebellion failed, says Maharashtra minister
Maharashtra Political News : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर ने दावा किया कि अगर पिछले साल शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत नाकाम होती तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद को गोली मार लेते।
 
स्कूल शिक्षा मंत्री केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे सच्चे शिवसैनिक हैं। उन्होंने कहा कि शिंदे साहब सच्चे इंसान और सच्चे शिवसैनिक हैं। शिंदे कहा था कि अगर मेरा विद्रोह विफल हो गया, तो मैं सभी (बागी) विधायकों को वापस भेज देता...मैं मातोश्री (उपनगरीय बांद्रा में ठाकरे परिवार का निजी आवास) फोन करता और कहता कि मैंने गलती की, विधायकों की गलती नहीं है और तब मैं अपने सिर में गोली मार लेता।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल में मंत्री रहे शिंदे का पिछले साल शिवसेना के स्थापना दिवस (19 जून) पर अपमान किया गया था।
 
शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों में शामिल केसरकर के सनसनीखेज दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि मंत्री को किसी की आत्महत्या के इरादे के बारे में पता होने के कारण हिरासत में लिया जाना चाहिए।
 
राउत ने कहा कि पुलिस को दीपक केसरकर को हिरासत में लेना चाहिए क्योंकि कोई आत्महत्या करने के बारे में सोच रहा और केसरकर इससे अवगत हैं। यदि कल वह (शिंदे का जिक्र करते हुए) विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय (विधायकों की अयोग्यता पर) के बाद आत्महत्या कर लेते हैं, तो केसरकर को तुरंत हिरासत में ले लिया जाना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 20 जून को, शिंदे सहित शिवसेना के 40 विधायकों ने नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी, जिससे पार्टी में विभाजन हो गया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई। कुछ दिनों बाद, शिंदे ने भाजपा के समर्थन से नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला।
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट, तेल कंपनियों ने जारी किए ताजा भाव