मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra : Threat to sharad pawar and sanjay raut
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 9 जून 2023 (12:25 IST)

शरद पवार और संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी

Maharashtra News : राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली। शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने शरद पवार को धमकी की पुष्‍टि करते हुए कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति बंद होना चाहिए।
सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए।
sanjay raut
उद्धव ठाकरे गुट के विधायक के विधायक सुनील राउत ने कहा कि सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने के फोन आ रहे हैं और सुबह मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा गया है। मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि कोल्हापुर हिंसा के बाद से औरंगजेब पर महाराष्‍ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा नेता नीलेश राणे ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा नेता निलेश राणे ने ट्वीट कर कहा कि 'पवार साहेब को मुस्लिम समुदाय की चिंता है क्योंकि चुनाव आने वाले हैं। कई बार ऐसा लगता है कि शरद पवार औरंगजेब का पुनर्जन्म हैं।'
 
ये भी पढ़ें
संस्कृत पढ़ने के लिए मध्य प्रदेश सरकार देगी 10,000 रुपए