Punjab: मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़, 5 लोग गिरफ्तार
Drug smuggling: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक मुठभेड़ के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ किया। साथ हीउनके पास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई। पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने गुरुवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तरनतारन पुलिस (Tarn Taran Police) ने मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई।
ALSO READ: अमृतसर में मंदिर का हमलावर पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर, एक अन्य फरार
डीजीपी ने बताया कि सिंह ने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी के लिए पिछले 3 माह में 50 करोड़ रुपए के लेन-देन की बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने 7 किलोग्राम अफीम, 3 पिस्तौल (30 बोर), 6 मैगजीन, 23.10 लाख रुपए और 1 नोट गिनने की मशीन जब्त की है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta