शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dog hanged to death in Ghaziabad, 3 men booked after video goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 नवंबर 2022 (19:42 IST)

कुत्ते के साथ मालिक की रोंगटे खड़े करने वाली क्रूरता, लोहे की जंजीर बांधकर लगाई फांसी

dog
बेजुबानों के साथ इंसानों द्वारा क्रूरतापूर्ण कृत्य की खबरें अक्सर आती रहती हैं। कई बार कुत्तों पर जुल्म को लेकर वीडियो आ चुके हैं। ऐसा ही दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक कुत्ते को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले का संज्ञान लिया। पढ़िए पूरी खबर-
  
वीडियो उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।  गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल और उत्तरप्रदेश पुलिस को एक ट्वीट किया। साथ में एक वीडियो भी वायरल किया। इसमें बताया गया कि ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक बेजुबान जानवर को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा गया है।
 
क्या है वीडियो में : वीडियो में दो लोग एक काले कुत्ते को लोहे की जंजीर में बांधकर फांसी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक वीडियो की जांच में पता चला कि कि मामला 2 महीने पुराना है। कुत्ते के मालिक ने ही उसे फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि कुत्ते को गंभीर बीमारी थी, जो ठीक नहीं होने वाली थी। इसलिए उसने खौफनाक कदम उठाया। खबरों के अनुसार कुत्ते के मालिक और 2 अन्य के खिलाफ पशु क्रूरता और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली : RAW अधिकारी ने बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की