गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Doctor accused of pasting leaflets in GIMS by writing obscene things about female employee
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (16:10 IST)

नोएडा में डॉक्‍टर ने GIMS में चिपकाए अश्‍लील पर्चे, महिला कर्मचारी ने लगाया आरोप

नोएडा में डॉक्‍टर ने GIMS में चिपकाए अश्‍लील पर्चे, महिला कर्मचारी ने लगाया आरोप - Doctor accused of pasting leaflets in GIMS by writing obscene things about female employee
नोएडा (उत्‍तर प्रदेश)। ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) में एक चिकित्सक द्वारा एक महिला कर्मचारी के नाम से अश्लील बातें लिखकर नोटिस बोर्ड समेत 10 अलग-अलग स्थानों पर उसके पर्चे चिपकाने का मामला सामने आया है।

कासना थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि जिम्स अस्पताल में काम करने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसी अस्पताल में ही काम करने वाले डॉक्टर हरमेश मनोचा ने उसके खिलाफ अश्लील बातें लिखकर तीन नवंबर को अस्पताल के नोटिस बोर्ड समेत 10 अलग-अलग स्थानों पर पर्चे चिपकाए थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इससे पूर्व भी डॉक्टर ने महिला की झूठी शिकायत जिम्स अस्पताल के प्रशासन से की थी और बाद में उसने महिला से माफी मांग ली थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी डॉक्टर ने महिला के खिलाफ नोटिस चस्पा करने के बाद एक माफीनामा भी महिला की मेज पर रखा था। उन्होंने बताया कि मनोचा सीसीटीवी फुटेज में महिला की मेज पर माफीनामा रखते हुए दिखाई दिए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने पुलिस को बताया कि उसने इस मामले की शिकायत जिम्स अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता से भी की थी। इस बाबत पूछने पर डॉ. गुप्ता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत महिला कर्मचारी ने पुलिस से कर दी है और पुलिस ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP में किशोरी से सामूहिक दुष्‍कर्म के षड्यंत्र में शामिल महिला गिरफ्तार