शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5000 bags of fertilizer missing from government godown in Uttar Pradesh, case filed against 2 people
Written By
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2022 (16:39 IST)

UP में सरकारी गोदाम से 5 हजार बोरी खाद गायब, सहायक भंडार नायक समेत 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

UP में सरकारी गोदाम से 5 हजार बोरी खाद गायब, सहायक भंडार नायक समेत 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - 5000 bags of fertilizer missing from government godown in Uttar Pradesh, case filed against 2 people
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)। बलरामपुर जिले में सरकारी गोदाम से 5 हजार बोरी डीएपी खाद गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सहायक भंडार नायक सहित 2 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उर्वरकों की इस हेराफेरी की जानकारी जिलाधिकारी सहित विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई।

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएफ) के जिला प्रबंधक मानिक सिंह ने रविवार को बताया कि कुछ शिकायतें मिलने के बाद गोदाम का निरीक्षण किया गया तो गोदाम में सामान्य डीएपी खाद की 2624 बोरी, सिंगल सुपर फास्फेट की 400 बोरी, प्री पोजिशनिंग उर्वरक की 1638 बोरी एवं प्री पोजिशनिंग खाद की 353 बोरी समेत कुल 5015 बोरी खाद गायब मिली। इस उर्वरक की कुल मूल कीमत करीब 61 लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि उर्वरकों की इस हेराफेरी की जानकारी जिलाधिकारी सहित विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। उनके मुताबिक, इस पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा सहायक भंडार नायक वीरेंद्र प्रसाद कठेरिया और सहायक गोदाम प्रभारी मनोज कुमार वर्मा के खिलाफ सरकारी धन के गबन और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी लापता हो गए हैं तथा उनकी तलाश की जा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)