गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Demonstration in Puthuppalli amid speculation of Oman Chandy contesting from Nemom seat
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (18:06 IST)

ओमान चांडी के नेमोम सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पुथुप्पल्ली में प्रदर्शन

ओमान चांडी के नेमोम सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पुथुप्पल्ली में प्रदर्शन - Demonstration in Puthuppalli amid speculation of Oman Chandy contesting from Nemom seat
तिरुवंनतपुरम। केरल विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को होने वाले चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के नेमोम सीट से लड़ने की अटकलों के बीच शनिवार को कोट्टायम जिले स्थित उनके मौजूदा निर्वाचन क्षेत्र पुथुप्पल्ली में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके घर के निकट प्रदर्शन किया और आत्महत्या करने की धमकी दी।


नेमोम सीट तिरुवनंतपुरम जिले में उपनगर है और इस सीट पर मौजूदा समय में भाजपा का एकमात्र विधायक काबिज है। पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक शनिवार सुबह से ही चांडी के घर के निकट नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे पुथुप्पल्ली से लंबे समय से उनके विधायक रहे चांडी को किसी और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ने देंगे। इन प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल हैं।

राज्य में दो बार मुख्यमंत्री रहे चांडी वर्ष 1970 से ही पुथुप्पल्ली का प्रतिनिधित्व राज्य विधानसभा में कर रहे हैं।प्रदर्शन के दौरान एक भावुक कार्यकर्ता एक घर की छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। उसके हाथ में पार्टी का झंडा भी था।

एक अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, हम अपनी जान दे देंगे लेकिन चांडी को नेमोम नहीं जाने देंगे, वे हमारे प्रिय नेता हैं। दिल्ली से सुबह ही घर पहुंचे चांडी को रास्ते में कार्यकर्ताओं ने रोक भी लिया और उनसे किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से नहीं लड़ने की अपील की।

चांडी (77) किसी तरह अपने घर में प्रवेश कर सके। वरिष्ठ नेताओं केसी जोसफ और तिरुवनचूर राधाकृष्णन भी चांडी के घर पहुंचे। प्रदर्शन तीव्र होने पर चांडी ने समर्थकों को आश्वस्त किया कि वह पुथुप्पल्ली छोड़कर नेमोम नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा, 81 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके हैं। इस सूची में मेरा नाम भी पुथुप्पल्ली सीट से उम्मीदवार के तौर पर है। चांडी ने कहा, न तो राज्य के और न ही केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे नेमोम से चुनाव लड़ने को कहा है। उन्होंने कहा,मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाओं को समझता हूं और स्वीकार करता हूं। पुथुप्पल्ली से जाने का सवाल ही नहीं है।

हालांकि चांडी ने कहा कि नेमोम सीट के प्रत्याशी के लिए अब भी चर्चा जारी है। कयास लगाए जा रहे है कि चांडी को नेमोम से प्रत्याशी बनाया जा सकता है, जहां पर आगामी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Hero ने लांच किए अपने लोकप्रिय स्कूटर्स के नए एडिशन