• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Destini 125, Maestro Edge 110 Million Editions launched in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (18:19 IST)

Hero ने लांच किए अपने लोकप्रिय स्कूटर्स के नए एडिशन

Hero ने लांच किए अपने लोकप्रिय स्कूटर्स के नए एडिशन - Hero Destini 125, Maestro Edge 110 Million Editions launched in India
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने Hero Destini 125 और Maestro Edge 110 को नए एडिशन में लांच किया है। इन स्पेशल एडिशन स्कूटर्स में डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गई है, जो रेड और व्हाइट कलर्स के साथ आती है। कंपनी इससे पहले Splendor+, Xtreme 160R, Passion Pro, जैसी बाइक्स के भी सेलिब्रेशन एडिशंस ला चुकी है। 
 
Hero Destini 125 की खूबियां
Hero Destini 125 में 124.6cc का इंजन मिलता है, जो 9 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर का वजन 114 किग्रा और फ्यूल टैंक 5 लीटर का है। इसमें LED हैंडलैंप्स, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, साइड स्टैंड इंडिकेटर्स, सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maestro Edge 110 की खूबियां
हीरो के इस स्कूटर में 110.9 सीसी का फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है, जो 8.04 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों ऑप्शन के साथ आता है। स्कूटर का वजन 112 किग्रा और फ्यूल टैंक 5 लीटर का है। इसमें डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, डायमंड कट अलॉय व्हील, साइड स्टैंड इंडिकेटर और ऑलवेज ऑन हेडलैंप्स मिलते हैं।
 
कितनी है कीमत : कंपनी ने नए एडिशन वाले हीरो मेस्ट्रो एज 110 की कीमत 65,250 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 61,950 रुपए है। 100 मिलियन एडिशन हीरो डेस्टिनी 125 की कीमत 72,250 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।
ये भी पढ़ें
अच्छी खबर, बड़े और विकसित देश भी मांग रहे हैं भारत से Corona Vaccine