गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Traffic constable alleging harassment by his seniors
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 जून 2019 (08:33 IST)

रोते हुए दिल्ली यातायात पुलिस के जवान ने लगाई मदद की गुहार, वीडियो वायरल

रोते हुए दिल्ली यातायात पुलिस के जवान ने लगाई मदद की गुहार, वीडियो वायरल - Delhi Traffic constable alleging harassment by his seniors
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सीमापुरी में तैनात दिल्ली यातायात पुलिस के एक जवान का 'रोते' हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
 
वीडियो में सिपाही ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा, 'मैं पहले से ही बहुत परेशान हूं। ड्यूटी पर होने के बावजूद मेरे वरिष्ठ अधिकारी मुझे अनुपस्थित दिखा रहे हैं। वे बहुत ताकतवर हैं।'
 
सिपाही ने यह भी दावा किया कि उसे परेशान करने वालों में एसीपी स्तर का अधिकारी भी शामिल है। हालांकि, उसने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनका समर्थन किया है। जवान ने दिल्ली पुलिस से उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। 
 
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैडल पर लिखा कि मामले को दिल्ली यातायात पुलिस के पास भेजा जा रहा है। संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त (यातायात) के. जगदीशन ने कहा कि मामले में एसीपी स्तर के एक अधिकारी के अधीन आंतरिक जांच शुरू की गई है। 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार ने ईद पर दिया बड़ा तोहफा, 5 करोड़ को होगा फायदा