मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gujrat naroda bjp mla balram thawanis publicly beating a woman video goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2019 (11:17 IST)

Video : पानी की शिकायत लेकर BJP विधायक के पास पहुंची महिला, गुंडों की तरह बरसाए लात-घूंसे

Video : पानी की शिकायत लेकर BJP विधायक के पास पहुंची महिला, गुंडों की तरह बरसाए लात-घूंसे - gujrat naroda bjp mla balram thawanis publicly beating a woman video goes viral
अहमदाबाद। गुजरात में भाजपा के विधायक बलराम थावाणी और उसके समर्थकों ने मिलकर महिला के साथ जमकर मारपीट की। घटना गुजरात के नरोडा की है। खबरों के मुताबिक महिला पानी को लेकर बलराम थावाणी से शिकायत कर रही थी। शिकायत सुनकर भाजपा विधायक अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाए और महिला के साथ मारपीट करने लगे। 
 
विधायक को मारपीट करता देख वहां मौजूद समर्थकों ने भी महिला को जमकर पीटा। महिला को पिटता देख उसके पति बीच-बचाव के लिए आया। पीड़िता के मुताबिक विधायक ने न सिर्फ मेरे साथ मारपीट की बल्कि मेरे पति जब मुझे बचाने आए तब उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िता ने कहा कि मेरे साथ न सिर्फ विधायक बल्कि उनके 3-4 समर्थकों ने भी मारपीट की।
घटना को लेकर जिग्नेश मेवाणी ने डीजीपी गुजरात और अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया कि अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात बीजेपी के 'माननीय' विधायक बलराम थावाणी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा! तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!'
 
महिला के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। मारपीट के दौरान महिला वहां मौजूद लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही और चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसे बचाने के लिए नहीं आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान से आ रही शुष्क और गर्म हवाओं से मध्यभारत में पड़ रही है भीषण गर्मी