दिल्ली पुलिस ने बहुत आसानी से उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ थाने में ले गई। दीपक नाम के इस चोर के पास एक चाकू भी बरामद हुआ था उसने बताया कि उसने कभी किसी को चाकू नहीं मारा था लेकिन वह शौक के चलते चाकू अपने साथ रखता था।ख़बर दिल्ली से है,
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) March 26, 2025
यहाँ एक चोर जिसका नाम दीपक है, यह चोरी करता था और जैसे ही पुलिस इसे पकड़ने वाली होती थी
वैसे ही यह अपने पैंट में टट्टी कर लेता था जिसके बाद बदबू के कारण पुलिस इसके पास नहीं जाती थी,
इस बार भी इसने पुलिस से बचने के लिए अपने पेंट में टट्टी कर ली मगर पुलिस इस… pic.twitter.com/mpfS1lZD6d