गुरुवार, 27 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhi police arrest thief who pooped in his pant and rescue to himself this dirty trick
Last Updated : गुरुवार, 27 मार्च 2025 (21:55 IST)

पैंट में ही पॉटी कर देता था चोर, पकड़ने के लिए पुलिस ने निकाला यह रास्ता

पैंट में ही पॉटी कर देता था चोर, पकड़ने के लिए पुलिस ने निकाला यह रास्ता - delhi police arrest thief who pooped in his pant and rescue to himself this dirty trick
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। वह पकड़ से बचने के लिए बेहद गंदा तरीका अपनाता था। दीपक नाम का यह चोर जब भी उसे लगता कि पुलिस या कोई उसे पकड़ लेगा तो वह अपनी पैंट में ही पॉटी कर लेता था। बदबू के कारण लोग उसके करीब जाने से बचते और इसी मौके का फायदा उठाकर वह भाग जाता था।  
पुलिस ने पकड़ने के लिए बनाया यह प्लान
इस चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक खास प्लान बनाया। दिल्ली पुलिस ने इस बार इस चोर को दिल्ली के सदर बाजार इलाके से गिरफ्तार किया है। इस बार पुलिस ने इस चोर को पकड़ने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। दिल्ली पुलिस इस बार इसे पकड़ने के लिए आई तो अपने मुंह पर मास्क पहन रखा था साथ में अपने हाथों में दिल्ली पुलिस के जवानों ने ग्लव्स पहन रखे थे ताकि ऐसा करने पर चोर पुलिस वालों को पॉटी न लगा सके। ऐसे में चोर की कोई तरकीब काम नहीं आई।
दिल्ली पुलिस ने बहुत आसानी से उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ थाने में ले गई। दीपक नाम के इस चोर के पास एक चाकू भी बरामद हुआ था उसने बताया कि उसने कभी किसी को चाकू नहीं मारा था लेकिन वह शौक के चलते चाकू अपने साथ रखता था।