मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Latest gold and silver prices 25 march 2025
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 25 मार्च 2025 (19:11 IST)

Gold Silver prices: सोने के भाव 100 रुपए घटे भाव, चांदी भी 500 रुपए फिसली

डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क के अगले दौर के अपने शुरुआती अनुमान से कम कठोर होने के संकेत के बाद डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी के बीच सोने की कीमतों में गिरावट आई।

Gold Silver prices: सोने के भाव 100 रुपए घटे भाव, चांदी भी 500 रुपए फिसली - Latest gold and silver prices 25 march 2025
Gold Silver prices: आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपए टूटकर 90,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा (Bullion Market) संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना (Gold) 90,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपए की गिरावट के साथ 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी (Silver) भी 500 रुपए फिसल गई।ALSO READ: Gold Rate : सोना एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर, इन कारणों से बढ़ रहे हैं दाम
 
ट्रंप के संकेत से भाव गिरे : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क के अगले दौर के अपने शुरुआती अनुमान से कम कठोर होने के संकेत के बाद डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी के बीच सोने की कीमतों में गिरावट आई। चांदी की कीमतें भी सोमवार के बंद स्तर 1,00,500 रुपए प्रति किलोग्राम से 500 रुपए घटकर 1,00,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गईं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 12.56 डॉलर या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 3,023.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।ALSO READ: GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत
 
सोना 3,020 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा : कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी शुल्क की अगली लहर के अधिक केंद्रित होने के संकेतों से व्यापारियों को राहत मिलने से सोना 3,020 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है जिससे व्यापक व्यापार युद्ध की आशंका कम हो गई है। चैनवाला ने कहा कि हालांकि सर्राफा की कीमतों में तेज गिरावट सीमित रह सकती है, क्योंकि भू-राजनीतिक जोखिम बने हुए हैं। इजराइल, लेबनान के पास सैन्य अभ्यास और उत्तरी गाजा में निकासी की योजना बना रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Ranya Rao Case : सोना तस्करी केस में रान्या राव को लेकर DRI ने किया सनसनीखेज खुलासा