मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold continues record run price crosses 91,000
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 18 मार्च 2025 (18:56 IST)

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत - Gold continues record run price crosses 91,000
GOLD Price News : सोने के भावों में तेजी जारी है। भाव लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। विदेशों में मजबूत रुख के बीच स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की सतत लिवाली से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपए की तेजी के साथ 91,250 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोना निवेशकों की पसंद बना हुआ है। 
 
आने वाले दिनों में भारत में सोने में शादियों की खरीदी शुरू होगी। अब ऐसे में क्या सोने के भाव 1 लाख के स्तर को छू लेंगे। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना बढ़कर 3,028.49 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, कॉमेक्स सोना वायदा बढ़कर 3,037.26 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत 1,300 रुपए की तेजी के साथ 90,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंची थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 450 रुपए बढ़कर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर जा पहुंचा जो इससे पहले कल 90,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, सोने ने मंगलवार को बढ़त जारी रखी और अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों, अमेरिकी मंदी की आशंकाओं और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोना एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है। इसके अलावा हाल ही में कमजोर अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े ने भी उम्मीदों को बल दिया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल कई बार ब्याज दरों में कटौती करेगा, जिससे सोने को और समर्थन मिलेगा।
 
हालांकि चांदी की कीमतें 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं, जो इसका ऐतिहासिक उच्चस्तर है। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में अस्थिरता, चीन की अतिरिक्त आर्थिक प्रोत्साहन योजनाओं के साथ मिलकर, सोने की सुरक्षित मांग को और बढ़ा रही है।
 
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, निवेशक आगे की स्पष्टता के लिए फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma