रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhi ncr a man jumped into lions domainb in delhi zoo official saved him after using tranquilizer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (16:00 IST)

Video : दिल्ली के Zoo में शेर के बाड़े में कूदा युवक, मचा हड़कंप

Video : दिल्ली के Zoo में शेर के बाड़े में कूदा युवक, मचा हड़कंप - delhi ncr a man jumped into lions domainb in delhi zoo official saved him after using tranquilizer
नई दिल्ली। चिड़ियाघर (Zoo) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक शेर के बाड़े में कूद गया। ‌युवक बाद काफी देर तक बाड़े में एक जगह बैठा रहा, उसके सामने शेर भी आकर बैठ गया। यह तो गनमीत रही कि शेर ने युवक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया।
 
खबरों के अनुसार युवक का नाम रेहान (28) है और वह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक को मानसिक रूप से अस्थिर बताया है। युवक के बाड़े में कूदते ही भीड़ उसे बचाने के लिए चिल्लाने लगी।
 
हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बचा लिया। सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैंक्यूलाइजर की मदद से उसे बेहोश किया और युवक को बाहर निकाला। युवक की इस हरकत से चिड़ियाघर की सुरक्षा की पोल एक बार फिर खुल गई।
 
पांच साल पहले भी दिल्ली के चिड़ियाघर में इस तरह की घटना हो चुकी है, जहां युवक टाइगर के बाड़े में कूद गया था और उसकी मौत हो गई थी। इस घटना दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया था।
(Photo and video courtesy: ANI Twitter)
ये भी पढ़ें
मनमोहन का बड़ा हमला, मोदी सरकार की अक्षमता से मंदी के संकट में फंसा भारत