मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi government inaugurates energy storage system in Ranibagh
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 मार्च 2021 (21:01 IST)

दिल्ली सरकार ने रानीबाग में किया ऊर्जा संचय प्रणाली का उद्घाटन

दिल्ली सरकार ने रानीबाग में किया ऊर्जा संचय प्रणाली का उद्घाटन - Delhi government inaugurates energy storage system in Ranibagh
नई दिल्ली। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने शनिवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रानीबाग उपकेंद्र में ग्रिड से जुड़ी ऊर्जा संचय प्रणाली का उद्घाटन किया।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, यह ऊर्जा संचय प्रणाली भारत में पहली है और इससे बिजली वितरण के मामले में विद्युत आपूर्ति भरोसेमंद होगी और किसी आपात स्थिति में ग्रिड के फेल होने की स्थिति टालने में भी मदद मिलेगी।

जैन ने कहा, यह बैटरी प्रणाली 10 से 20 साल तक काम करेगी। अधिक मांग होने पर ट्रांसफार्मर सामान्यत: जल जाते हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। यह प्रणाली केवल एक या दो महीने काम करेगी। जून और जुलाई के महीने में बिजली की मांग चरम पर होती है, तब बैटरी बिजली की आपूर्ति में मदद करेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
म्यांमार में सुरक्षाबलों की अब तक की सबसे हिंसक कार्रवाई, 1 दिन में 91 लोगों की मौत