• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. DA, state employees
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (19:48 IST)

राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि

DA
जयपुर। राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत में सात प्रतिशत वृद्धि की है। वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को वेतन का 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। इस वृद्धि के बाद अब यह बढ़कर 132 प्रतिशत हो गया है।
money
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2016 से लागू होगी। इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं करीब 3.5 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे। इस वृद्धि से राज्य सरकार पर चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 750 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
 
बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा। जुलाई से अक्टूबर माह के बढ़े हुए महंगाई भत्ता की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधाई निधि खाते में जमा की जाएगी तथा 1 नवम्बर, 2016 से इस महंगाई भत्ते का नकद भुगतान दिया जाएगा। 1 जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान नकद देय होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अधिकांश बैंकों में रही भीड़, एटीएम में नकदी नहीं