रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cyclone Gaja
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (00:56 IST)

कभी भी तमिलनाडु पहुंच सकता है 'गज' तूफान, 63 हजार से ज्यादा घरों को खाली करवाया

कभी भी तमिलनाडु पहुंच सकता है 'गज' तूफान, 63 हजार से ज्यादा घरों को खाली करवाया - Cyclone Gaja
चेन्नई। तूफान 'गज' के शुक्रवार तड़के नागपट्टिनम के दक्षिण में कुड्डालोर और पामबन के बीच तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र को पार करने का अनुमान है। मौसम बुलेटिन में कहा गया है तूफान के पहुंचने के दौरान इसकी रफ्तार 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। इसके बाद इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। 63 हजार से ज्यादा घरों को खाली करवा लिया गया है। स्कूल और कॉलेजों में भी छुट्‍टी घोषित कर दी गई है।
 
 
राज्य सरकार ने तूफान की चपेट में आ सकने वाले जिलों में अपने तंत्र को पूरी तरह से अलर्ट कर रखा है। सरकार ने बताया कि कुल 63,203 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और नागपट्टिनम और कुड्डालोर सहित 6 जिलों में 331 राहत केंद्र खोले गए हैं।
 
इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने रात 7 बजकर 50 मिनट पर एक बुलेटिन में कहा था कि तूफान का बाहरी असर पहले ही तट पर पहुंच गया है और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।
 
नागपटि्टनम, तिरूवरूर, कुड्डालोर और रामनाथपुरम सहित 7 जिलों में शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है और सरकार ने निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों से अपने कर्मचारियों को जल्द वापस भेजने को कहा ताकि वे अपराह्न 4 बजे से पहले घर पहुंच सकें।
ये भी पढ़ें
राजस्थान कांग्रेस ने जारी की 152 प्रत्याशियों की पहली सूची, चुनाव मैदान में इन दिग्गजों को उतारा