मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Omprakash Rajbhar,
Written By Author अवनीश कुमार

जानिए भाजपा के किस मंत्री ने कहा कि शिवपाल पर मेहरबान है भाजपा सरकार...

Omprakash Rajbhar
इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा के अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में पहुंचे उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपनी सरकार पर हमला बोलते हुए पत्रकारों से कहा कि जैसे ही शिवपाल सिंह यादव अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, उसके बाद से इतने असुरक्षित हो गए कि सरकार को उनकी सुरक्षा वापस करते हुए बढ़ा देनी पड़ी जबकि प्रदेश में सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा वापस ले ली थी।
 
 
और तो और, शिवपाल सिंह यादव पर सरकार इतनी मेहरबान हो गई है कि उसने मायावती द्वारा खाली करवाए गए बंगले को भी उन्हें सौंप दिया है। अब आप ही समझ लो कि भाजपा सरकार कितनी उन पर मेहरबान है।
 
पत्रकारों द्वारा राम मंदिर मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि यह मामला न्यायालय में है इसलिए इस मुद्दे को न्यायालय को ही तय करने दिया जाए। बसपा-सपा गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये दल अब भाजपा से डर रहे हैं इसलिए अब ये गठबंधन की बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
शिवराज का कांग्रेस पर बड़ा हमला, चुनाव को हिन्दू-मुसलमान में बांट रही है कांग्रेस