सनसनीखेज, दिल्ली में फैशन डिजाइनर की हत्या, नौकर को भी मार डाला
नई दिल्ली। राजधानी के वसंत कुंज क्षेत्र में एक घर में फैशन डिजाइनर माला लखानी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने इसके बाद घर के नौकर को भी मार डाला।
दक्षिण पश्चिम जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार तड़के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन को वसंतकुंज एन्क्लेव स्थित एक घर में दो लोगों की हत्या के बारे में जानकारी मिली। मृतक की पहचान माला लखानी (53) तथा नौकर बहादुर (50) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हत्या के आरोप में पुलिस ने राहुल अनवर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था। बताया जा रहा है कि पैसों के विवाद में राहुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।