सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SUV hits many vehicles in Delhi, girl dies
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (07:59 IST)

बेकाबू एसयूवी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एक लड़की की मौत, आठ घायल

बेकाबू एसयूवी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एक लड़की की मौत, आठ घायल - SUV hits many vehicles in Delhi, girl dies
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मीरा बाग यातायात सिग्नल के पास बुधवार को एक एसयूवी कार ने अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि फॉर्चुनर गाड़ी ने पहले एक साइकिल, एक स्कूटर, एक बाइक और एक रिक्शे को टक्कर मारी। इसके बाद एक मिनी बस से भिड़ गई।
 
पुलिस के मुताबिक  टक्कर के बाद एक राहगीर लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य जख्मी हो गए, जिसमें एसयूवी का चालक भी शामिल है।
 
पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक की पहचान की कमल कुमार के तौर पर की है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुशखबर, डेटा सुरक्षित रखने के लिए गूगल ने उठाया यह बड़ा कदम